बड़ी खबर देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान किया जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। बरसात की मौसम की विदाई के बीच पिछले दिनों 2 दिनों तक कोई भारी बरसात से उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान के बाद अब मौसम ने मानसून के लिए अपडेट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 30 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 30 सितंबर तक पहाड़ों में हल्की बारिश और मैदान में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में अगले 4 दिन यानी 30 सितंबर तक फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में आज पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 28 और 29 तथा 30 सितंबर को भी पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के अलावा मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मानसून की विदाई में कुछ दिनों की देरी हो सकती है। पिछले वर्ष आठ अक्टूबर को उत्तराखंड से मानसून की विदाई की घोषणा हुई थी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार भी मानसून के तय तिथि से कुछ आगे बढऩे की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं है पर्वतीय क्षेत्रों मे कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में इस बार मानसून का आगमन नौ दिन देरी से 29 जून को हुआ था। सामान्य तौर पर उत्तराखंड में 20 जून को मानसून पहुंचता है। अब तक राज्य में 1154.7 मिमी के सापेक्ष 1129 मिमी वर्षा हुई है। सामान्य से यह दो प्रतिशत कम है। बागेश्वर सर्वाधिक व पौड़ी सबसे कम वर्षा वाला जिला रहा। बागेश्वर में सामान्य से 188 प्रतिशत अधिक व पौड़ी में 46 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। कुमाऊं मंडल के चम्पावत व नैनीताल जिलों में इस बार सामान्य से कम वर्षा हुई है

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें