मतगणना से पहले उत्तराखंड बीजेपी में सियासत गरमाई: निशंक के बाद अब मुख्यमंत्री धामी ने जमाया दिल्ली में डेरा,

ख़बर शेयर करें

देहरादून: 10 तारीख को मतगणना होनी है मतगणना के बाद किस पार्टी को बहुमत मिले जा रहा है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के अंदर अब सियासत गरम हो गया है।भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। तो वहीं अब बीजेपी के बड़े नेता देहरादून से दिल्ली की दौड़ लगाने शुरू कर दिए हैं । निशंक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे जो सियासी गलियारों में हलचल के साथ तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के सियासी निहितार्थ टटोले गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम खटीमा से सीधे दिल्ली पहुंचे वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं । सूत्रों के मुताबिक धामी की दिल्ली दौड़ रणनीतिक मानी जा रही है माना जा रहा है कि धामी नई दिल्ली पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं । वह अगले कुछ दिन दिल्ली में रह सकते हैं सम्भावना है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात कर लौटेंगे। इधर सीएम के दिल्ली रवाना होते ही सियासी अटकलों का बाजार गरम है। लेकिन बीजेपी के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह मुलाकात सामान्य मुलाकात है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें