Uttarakhand News: उत्तराखंड में भी वर्ल्ड कप में सट्टा, पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में सट्टा लगाते दो बुकी गिरफ्तार, लाखों बरामद

ख़बर शेयर करें

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगवाने का मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. ऑनलाइन सट्टा वाले एक गिरोह का रायपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित किसी दूसरे बुकी से काइन खरीदकर आनलाइन सट्टा लगाते थे।

पुलिस ने आरोपितों से आनलाइन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे तीन मोबाइल फोन व चार हजार रुपये बरामद किए हैं जबकि उनके खाते में सट्टा खिलवाने के लिए जमा पौने दो लाख रुपये फ्रीज करवाए हैं।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को रायपुर क्षेत्र के एक मकान में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : निकाय चुनाव_राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारी को दिए निर्देश

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की दो लोग मोबाइल से सट्टा लगवाने की बात कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम इरशाद खान और सलीम निवासी रायपुर बताए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गो एक्सचेंज नाम की वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे।
आरोपितों के तीन बैंक खातों के संबंध में जानकारी मिली, जिसमें सट्टे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित की गई पौने दो लाख रुपये की धनराशि होने पर पुलिस ने खातों को फ्रीज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:बेटे को बचाने पिता ने भी लगा दी जान की बाजी, नदी में पिता पुत्र लापता-VIDEO

पुलिस के जांच में सामने आया कि शैलेंद्र नाम के व्यक्ति से ऑनलाइन लिया था। उन्हे 25 हजार रुपये में एक लाख प्वाइंट मिलते हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास नकद तो केवल चार हजार रुपए थे। लेकिन, खातों की जांच की तो उनमें 1.84 लाख रुपए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : निकाय चुनाव_राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारी को दिए निर्देश

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें