उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी ,नैनीताल में बारिश के साथ हुई तेज ओलावृष्टि,


भीमताल, धारी, धानाचूली, भवाली और रामगढ़ क्षेत्र में शनिवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश से किसानों की फसलों को नमी मिली है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलेगी. साथ ही तापमान में गिरावट आ सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के के पर्वतीय और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून , पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि , तीव्र बारिश का दौर, झक्कड़ (50-60 किमी/ घंटा, अधिकतम 70 किमी/ घंटा) से चलने का पूर्वानुमान जताया है. हरिद्वार व उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आसमानी बिजली, (50-60 किमी/ घंटा, अधिकतम 70 किमी/ घंटा) से चलने का अंदेशा जताया है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें