उत्तराखंड:मुफ्त गैस सिलिंडर देने का आदेश जारी, पढ़ें– कौन से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा साल में तीन मुफ्त सिलेंडर
देहरादून : बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गरीब परिवारों को साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने योजना के तहत 1.84 लाख अंत्योदय परिवारों( गुलाबी कार्ड) को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन मुफ्त सिलिंडर देने जा रही है जिसकी आदेश जारी कर दिए गए हैं। आगामी जुलाई माह तक पहला सिलिंडर इन परिवारों को उपलब्ध होगा।
शासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है इसके साथ ही धामी सरकार ने पांचवीं विधानसभा चुनाव के अवसर पर किए गए वायदे पर अमल कर दिया। प्रदेश में 1,84,142 अंत्योदय राशनकार्डधारकों को इस वित्तीय वर्ष में तीन घरेलू गैस सिलिंडर देने पर 55 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।
बात नैनीताल जनपद की करें तो नैनीताल जनपद के करीब 17 हजार गुलाबी कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा।
शासनादेश के अनुसार इस सुविधा के लिए लाभार्थी के पास अंत्योदय कार्ड यानी गुलाबी कार्ड होना अनिवार्य है।जिलापूर्ति अधिकारी के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी क्षेत्र की गैस एजेंसी को अंत्योदय कार्डधारकों की सूची उपलब्ध कराएंगे
गैस एजेंसी अप्रैल से जुलाई के बीच पहला सिलिंडर उपलब्ध कराएगीजबकि दूसरा सिलिंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा सिलिंडर दिसंबर से मार्च के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें