नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) हल्दूचौड़ ईकाई का हुआ गठन किसको मिली जिम्मेदारी देखे-

ख़बर शेयर करें

मुन्ना अंसारी

लालकुआँ :- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी के प्रथम बार हल्दूचौड़ आगमन पर क्षेत्र के पत्रकारों यूनियन के विधानसभा संयोजक प्रमोद बमेटा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जोशी के साथ आये प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी का भी पत्रकारों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया ।


आदर्श प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने कहा कि प्रदेशभर में संगठन का विस्तार किया जा रहा है और समस्त पत्रकारों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के उचित निदान की कोशिशें की जा रही है इसी क्रम में आज विधानसभा लालकुआं के महत्वपूर्ण क्षेत्र हल्दूचौड़ में नयी इकाई का गठन किया गया जिसमें पत्रकार रमेश जोशी को अध्यक्ष, रिम्पी बिष्ट को महामंत्री, गौतम भट्ट को उपाध्यक्ष, विक्की पाठक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके अलावा भुवन गरवाल, भुवन प्रसाद, राजेन्द्र अधिकारी, मुकुल आर्य को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है ।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलवाने के लिये ठोस कदम उठाये जायेंगे जिससे कि उनको हल्द्वानी व प्रदेश के बड़े शहरों के अस्पतालों में उचित उपचार मुहैया हो।
कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि संगठन के प्रति पत्रकारों का विश्वास जगा है और ये विश्वास कायम रहे इसके लिये लगातार काम किया जा रहा है और जल्द ही ब्यापक सदस्यता सदस्यता अभियान चलाकर लालकुआं समेत तमाम नगरों में भी पत्रकारों को एनयूजेआई की सदस्यता दिलाकर इकाइयों का गठन किया जाएगा।विधान सभा संयोजक प्रमोद बमेटा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नयी कार्यकारणी को बधाई देते हुए ईमानदारी से संगठन के हित मे कार्य कर संगठन को मजबूती देने की अपील की ।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा शेलेन्द्र कुमार सिंह, जीवन पांडेय, सचिन गुप्ता, मुन्ना अंसारी, पंकज पाण्डेय, जफर अंसारी, मुकेश कुमार समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें