खटीमा बैंक लूट मामला पुलिस ने 10 टीमें की गठित, हल्द्वानी से दो व बरेली से चार को पूछताछ के लिए उठाया

ख़बर शेयर करें

खटीमा: खटीमा के झनकट ऑफ बड़ौदा बैंक शाखा में बुधवार शाम दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले में पुलिस ने बरेली से चार व हल्द्वानी से दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है इन सभी ने कुछ दिन पूर्व बैंक में सिविल वर्क किया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उनसे जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोग सभी कुछ दिन पहले बैंक में सिविल वर्क का काम किया था जिसके बाद पुलिस उनको शक के आधार पर हिरासत में लिया है।

खटीमा के झनकट बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बुधवार शाम दो लुटेरों ने तमंचे व चाकू की नोक पर बैंक के चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग 4 लाख 83 हजार 10 रूपये की लूट को अंजाम दिया है। वही लुटेरे बैंक लूट की घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गए हैं। लूट की वारदात के बाद पुलिस और एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं । पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला रही है ताकि लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का कोई सुराग लग सके।

शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं एसओजी व फोरेंसिक एक्सपर्ड ने बैंक पहुंचकर बदमाशों के प्रिंगर प्रिंट्स लिए थे। बताते है कि बैंक में कुछ दिन पूर्व सिविल वर्क का काम हुआ था। जिसमें बरेली व हल्द्वानी के लोगों ने काम किया था जिसके बाद पुलिस तक आधार पर इन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की दस टीमें खुलासे में लगी हुई हैं जो यूपी के पीलीभीत, न्यूरिया, बेरली, बंदायू तथा सितारगंज व आस-पास क्षेत्र में बदमाशों तक पहुंचने का सुराग तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें