बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दलित युवक ने एससी आयोग के उपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पुलिस के उत्पीड़न से परेशान बिन्दुखत्ता क्षेत्र के निवासी पीड़ित सूरज जगरिया ने क्षेत्र के कई दलित संगठनों के साथ मिलकर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा को सौपा ज्ञापन ।
बताते चले कि सुरज जगरिया पुत्र ताराराम जगरिया निवासी गांधीनगर हल्दूधार बिन्दुखत्ता थाना लालकुआँ जिला नैनीताल ने ज्ञापन में कहा है कि प्रार्थी अत्यंत गरीब और दलित परिवार से हैं जो कि प्रार्थी दलित समाज के हक के लिए हमेशा आगे रहता है तथा समाजसेवी के रूप में कार्य करता है पीड़ित सूरज जगरिया ने बताया कि दिनांक 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार की रात लगभग 9 बजे प्रार्थी कि चाची मुन्नी देवी को फोन आया कि प्रार्थी के चाचा नरेन्द्र जगरिया पुत्र श्रीराम जगरिया निवासी गांधीनगर को बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिस पर तुरंत ही प्रार्थी अपनी चाची मुन्नी देवी ,माता सरस्वती देवी, बहन रेशमा व मोहनी देवी देवी के साथ कालिका मंदिर समीप बिन्दूखत्ता चौकी पहुंचा जहां मौजूद चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी से प्रार्थी और उसके परिजनों ने प्रार्थी के चाचा कि गिरफ्तारी कारण पुछा जिसपर चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी ने प्रार्थी से उसकी जाति बताने को कहा जब प्रार्थी ने अपनी जाति चौकी इंचार्ज को बताई तो वहां चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी आग बबूला हो गये और प्रार्थी और उसकी परिवार कि महिलाओं को जातिसूचक शब्दों के साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते हुऐ कहने लगे कि तुम नीच जात वालों ने क्षेत्र में बड़ा आतंक फैला रखा है तुम सब सालों एक एक करके जेल भेजूंगा जिसपर प्रार्थी और उसके परिवार कि महिलाओं ने गली ना देने कि बात कि तो चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी ने प्रार्थी और परिवार कि महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा प्रार्थी लात घुसों से पीटते हुए चौकी के अंदर बंद कर दिया और वहां मौजूद महिलाओं को गंदी गंदी गली देते हुए चौकी भगा दिया तथा अगली सुबह 28-11-21 दिन गुरुवार को प्रार्थी पर चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी द्वारा संगीन अपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर प्रार्थी को जेल भेज दिया जिसके प्रार्थी का मानसिक उत्पीड़न और उसकी स्वच्छ छवि खराब हुई है वही प्रार्थी बताना चाहता है कि चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी जाति भेदभाव ओर अपने प्रोमोशन को लेकर बिन्दूखत्ता के दर्जनों दलित युवकों पर झूठे मुकदमों में फसाकर तथा उन्हें संगीन धाराओं में जेल भेज चुके है। तथा इसे पूर्व भी चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ितों के साथ मारपीट के मामले आये हैं वही चौकी इंचार्ज कि प्रशासनिक अधिकारियों में मजबूत पकड़ और वर्दी की हनक चलते इचार्ज मनोज चौधरी कि क्षेत्र में दंबगई बरकरार है वही लोगों कि शिकायत के बावजूद उक्त इचार्ज पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है वही ऐसा ही एक और मामला न्यायालय भी जा चुका जिसमें इंचार्ज द्वारा पिडिंत के साथ मारपीट की गई जिसमें उसके गम्भीर चोटें आयी हे। तथा प्रार्थी को इचार्ज मनोज चौधरी द्वारा धमकी दी गई है कि अगर प्रार्थी द्वारा उसके खिलाफ किसी प्रकार कि शिकायत व कारवाई कि गई तो प्रार्थी और उसके समस्त परिवार को अन्य अपराधिक मामलें में जेल भेज दिया जाएगा जिसके प्रार्थी और उसके परिवार में डर का भय बना हुआ है।
पीड़ित प्रार्थी ने अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष से अपने शिकायती पत्र पर निष्पक्ष जांच कराकर उक्त चौकी इंचार्ज पर सख्त से सख्त कारवाई किये जाने की मांग की है जिससे क्षेत्र के दलित नौजवान युवकों के भविष्य बचाया जा सके ।
वही अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष का कहना है इस मामले को गम्भीरता पूर्वक लिया गया है सम्बंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर 15 दिनों में मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो मे अम्बेडकर समिति व प्रगतिशील संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार, कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम, अम्बेडकर समिति के उपाध्यक्ष हेमन्त आर्या, महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद, युवा शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण धमोला, कल्याण चनियाल, राजपाल, द्वियांग समिति के अध्यक्ष शंकर लाल, नैन राम, मनोज टम्टा, दीवान कनेरा, हिमांशु आर्या व अन्य समस्त सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें