ब्रेकिंग न्यूज़ लालकुआँ कासगंज के बीच ट्रेन हुई निरस्त, कई ट्रेनें हुई शार्ट टर्मिनेट देखे लिस्ट………

ख़बर शेयर करें

मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के मध्य किमी सं. 306/6-7 पर स्थित समपार संख्या 233/बी (बिल्वा फाटक) पर सीमित ऊँचाई वाला पुल (एल.एच.एस.) का निर्माण के निमित कान्क्रीट बाक्स रखने हेतु 04 दिसम्बर 2021 को प्रातः 6.00 से दोपहर 12.00 तक 6 घण्टे का यातायात ब्लाक प्रदान किया गया है। फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजनेट, शार्ट ओरिजनेट,
रि-शिड्यूल एवं निरस्तीकरण किया जाएगा:-
शार्ट टर्मिनेट
05386 एवं 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ियों को भोजीपुरा में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात ये गाड़ियां भोजीपुरा से बरेली सिटी के मध्य निरस्त रहेंगी।

05335 काशीपुर-कासगंज सवारी गाड़ी को लालकुआँ में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी लालकुआँ- कासगंज के मध्य निरस्त रहेगी।

शार्ट ओरिजनेट
05321 बरेली सिटी-टनकपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी-भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।

05329 बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।

05351 बरेली सिटी-काशीपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।

05327 बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।

रि-शिड्यूल

15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से 100 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी।
05369 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी को कासगंज से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी।

निरस्तीकरण

  1. 15061 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
    उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग बिल्वा गाँव स्थित बड़ा बाई पास के उपरिगामी पुल से होगा। जनमानस को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।
Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें