अशोका लीलैंड ने लालकुआँ में भुलि फाउंडेशन के साथ मिलकर “फुहार प्रोजेक्ट” के तहत कम्बल वितरण किये
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- जरूरतमंदों के लिए अशोका लीलैंड और भुलि फाउंडेशन के द्वारा सराहनीय पहल “फुहार प्रोजेक्ट” के तहत गरीबों को ठंड में कम्बल वितरित किये गये ।
आज भुलि फाउंडेशन एवं अशोका लीलैंड पंतनगर ने एक “प्रोजेक्ट फुहार” कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों और बेसहारों को कड़ाके ठंड से राहत दिलाने का बीड़ा उठाया है l इसी के तहत कार्यक्रम की शुरुआत लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सहित नगीना कॉलोनी लालकुआं में गरीबों तथा वंचितों के बीच कंबल वितरित करते हुए शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अशोका लीलैंड की एच आर हैड विद्या तिवारी ने बताया कि उन्होंने भुलि फाउंडेशन के प्रोजेक्ट फुहार के साथ मिलकर जरूरतमंदों को कंपकपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रयास किया है विभिन्न क्षेत्रों में कंबल बांटने की मुहिम शुरू की है l जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत आज लालकुआं क्षेत्र से की गयी है साथ ही अन्य क्षेत्रो की मलिन बस्तियों में जाकर गरीबो का सहारा बनने का प्रयास किया जायेगा ।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भुलि फाउंडेशन के ललित मिश्रा, राहुल जोशी, मनोज पांडे, हृदेश बनकोटी और अशोका लीलैंड से विनोद सिन्हा, राम ध्यान भारती, तनु, पंकज आदि शामिल रहे ।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें