मुख्तार अंसारी के बेटों की तीन मंजिल इमारत पर गरजा ‘बाबा’ का बुलडोजर,देखें -VIDEO
उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों में खूब देखा जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन के बाद उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्बास अंसारी का मकान शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कराया गया है। तीन थानों की फोर्स सहित एक कंपनी पीएसी की मौजूदगी में बुलडोजर चला है। सिटी मजिस्ट्रेट सहित सीओ भी मौके पर मौजूद रहे।
बता दें कि ये कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है। प्रशासन द्वारा पिछले दिनों मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। देर शाम तीन थानों के पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में प्रशासन ने तीन मंजिला मकान को जमींदोंज कर दिया।
बताया जा रहा है कि अवैध जमीन को हड़प कर बिना नक्शा के बनाया गया था मकान
प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए गए मकान की जमीन मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम पर थी जिसे राबिया बेगम ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास और उमर अंसारी के नाम वसीयत कर दिया था। इस जमीन पर मकान को बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से अर्जित धन से बनाया गया था।
मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों का दो मंजिला मकान नगर क्षेत्र के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के जहांगीराबाद में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है। जिसको शुक्रवार को प्रशासन ने गिरवा दिया। नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के नाम से एक दो मंजिला मकान है, जिसके नीचे बेसमेंट भी बना हुआ है। यह मकान बिना नक्शा पास कराए बनवाए गए थे।
अवैध कब्जे की जमीन पर खड़ी कर ली अवैध इमारत
जानकारी के मुताबिक मऊ शहर के सलाहाबाद मोड़ के निकट जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी के के बेटे और मऊ सदर से है विधायक अब्बास अंसारी ने अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही अवैध रूप से शानदार इमारत खड़ी कर ली थी जिसके बाद इस प्रकरण के जांच में प्रशासन ने विधायक अब्बास अंसारी को नोटिस थमा दी थीं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें