Gold Price: सोने के दाम सातवें आसमान पर,देखे10 ग्राम गोल्ड के दाम, चांदी भी ₹1,000 चढ़ी

ख़बर शेयर करें

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते हैं एक बार फिर से सोने चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है सोना लगातार नई ऊंचाई देख रहा है सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 को 57,000 के पार पहुंच गया वहीं, चांदी तो लगभग 1000 रुपये महंगी हो गई है.

वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 433 रुपये की मजबूती के साथ 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था चांदी की कीमत भी 990 रुपये की तेजी के साथ 69,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

पिछले एक महीने में ही भाव आसमान पर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1,932.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6% बढ़कर 23.98 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.1% बढ़कर 1,033.69 डॉलर और पैलेडियम 1% गिरकर 1,736.35 डॉलर हो गया। एक वेबसाइट के अनुसार पिछले साल 31 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत रेट 50,480 था, वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 58,755 रुपये प्रति किग्रा हो गई। हालाँकि रिपोर्ट की मुताबिक बहुत तेजी से सोने के भाव चढ़ रहे है पिछले साल दिसंबर की तुलना में काफी तेज़ी से सोने के रेट बढे है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें