Earthquake: सुबह-सुबह आया भूकंप, घर से बाहर निकले लोग, नुकसान की नहीं कोई खबर

ख़बर शेयर करें

गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं भूकंप के झटका के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए भूकंप से किसी तरह का कोई जानवर का नुकसान नहीं हुआ है भूकंप दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा क्षेत्र में दर्ज की गई है हरियाणा रोहतक में बुधवार देर रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र रोहतक शहर से 17 किलोमीटर पूर्व में धरती के 10 किलोमीटर नीचे था. आसपास के खेरी सांपला और खरखौदा कस्बों में लोगों ने 2 से 5 सेकंड तक कंपन महसूस किया. देर रात अचानक आए झटकों से नींद टूटी और लोग डर के मारे घरों से बाहर खुले मैदानों में आ गए. राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 17 जुलाई की रात 12 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की महिला ने अवैध संबंधों की शक पर शिक्षक पति और महिला टीचर की स्कूल में कर दी धुनाई

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके हल्के जरूर थे, लेकिन रात के सन्नाटे में लोगों में घबराहट फैल गई। कई लोग एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकल आए।फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हरियाणा में बीते कुछ दिनों में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं. कुछ ही दिन पहले, 11 जुलाई को हरियाणा के झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में भी कंपनी महसूस हुआ था. इससे पहले 10 जुलाई को उसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. झज्जर और दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बार-बार आने वाले झटकों से उन्हें खतरा महसूस होने लगा है, जिससे इस क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता का पता चलता है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें