Chandra Grahan 2022: 16 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण, इन बातों का रखे ख्याल,इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

Lunar Eclipse 2022:इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) लगने वाला है. वैसे तो इस साल दो चंद्र ग्रहण है. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 16 मई को लग रहा है।
भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 16 मई की सुबह 08 बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट रहेगा. लेकिन यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
भारत में सूतक काल नहीं
साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिसके कारण ग्रहण के दौरान लगने वाला सूतक काल भी देश में मान्य नहीं होगा.
कहां दिखेगा साल का पहला चंद्रग्रहण-
साल 2022 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में दिखाई देगा
इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
मेष राशि : ज्योतिष एक्सपर्ट के मुताबिक, चंद्र ग्रहण मेश राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस राशि वालों को करियर, कारोबार में सफलता मिल सकती है और धन-धान्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
वृष राशि : ज्योतिष एक्सपर्ट का कहना है कि वृष राशि वालों के लिए भी यह चन्द्रग्रहण अनुकूल रहेगा. अगर मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. धैर्य से काम लें.
सिंह राशि : सिंह राशि वालों के लिए भी यह चन्द्रग्रहण अनुकूल रहेगा. परिवार में कुछ अच्छी खबरें सुनने मिल सकती हैं लेकिन जल्दबाजी से बचना होगा. कहा जाता है कि आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है.
धनु राशि : धनु राशि वालों को संयंम के साथ काम लेना होगा और जल्दबाजी करने से बचें. इस दिन उनका किसी से मनमुटाव हो सकता है इसलिए शांति से काम लेने से ही बात बनेगी.
कर्क राशि : कर्क राशि का स्वामि चन्द्र है. इसलिए इस राशि पर चन्द्रग्रहण का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. कहीं से खुशखबरी मिलने के आसार बन रहे हैं और परिवार वालों के साथ बिगड़े हुए संबंध भी सुधर सकते हैं.
कुंभ राशि: कुभ राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ संकेत लेकर आया है. लेकिन इसके लिए आपको गलत कामों से बचना होगा. किसी के बारे में बुरा नहीं सोचना है और भगवान की पूजा भी करनी है.
वृश्चिक राशि : ज्योतिर्विद अरविंद शुक्ला के मुताबिक यह चन्द्रग्रहण वृश्चिक राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं है. उन्हें कुछ बुरी खबरें सुनने मिल सकती हैं या उनका कुछ नुकसान हो सकता है. इसलिए अपने इष्ट देव की पूजा करें, ताकि बिगड़े काम बन सकें.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें