Champions Trophy:(बड़ी खबर)भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा; विराट रहे जीत के हीरो


2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर होगी।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर, फाइनल में जगह बनाई है. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली. भारत ने इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप की फाइनल की हार का बदला लिया. भारत ने आज हराकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर किया है. (IND vs AUS Live Scorecard)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं. स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 61 रन बनाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें