सरकारी विभागों में खाली 26,454 पदों के भर्ती की कैबिनेट ने दी मंजूरी
सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है पंजाब सरकार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है।पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार नए-नए फैसले ले रहे हैं लेकर आ रहे हैं आम आदमी पार्टी की जब से सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री जनता के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं पंजाब मंत्रिमंडल ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के मकसद से विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े 26,454 पदों पर भर्ती करने की मंजूरी दे दी है ।
इस आशय का फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक के अनुसार ये पद ग्रुप ए,बी और सी से सम्बन्धित हैं। इस प्रक्रिया में मुख्य तौर पर गृह, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल होंगे।कैबिनेट में फैसला लेते हुए कहा गया कि इन खाली पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ।
प्रशासनिक विभागों को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध भर्ती को यकीनी बनाने के निर्देश दिए हैं। बैठक के अनुसार ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा। यह फ़ैसला रोज़गार मुहैया करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। इसके इलावा यह कदम सरकारी विभागों के कामकाज को भी बेहतर करेगा क्योंकि वह जहाँ यह एक तरफ़ ज़रूरी मानवीय स्रोत के साथ काम करना शुरू करेंगे, वहीं दूसरी तरफ़ राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ प्रदान करेंगे आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद सरकार द्वारा बेरोजगारों के हित में लिए गए यह बड़ा फैसला है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली हाइवे पर पलटी… बाल बाल बचे ई रिक्शा और ऑटो देखें -VIDEO
पांच बच्चों की मां प्रेमी संग बसाई दुनिया, पति से बोली- तीन बच्चे मेरे और दो बच्चे तुम रखो
उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला