सब्जी बेचने वाले के खाते में 172 करोड़ रुपये,आयकर विभाग ने भेजा नोटिस
कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है ऐसा ही घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सामने आई है
गाजीपुर में एक सब्जी बेचने वाले के बैंक खाते में किसी ने 172.81 करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं. जिसके कारण अब यह सब्जी वाला आयकर विभाग के रडार पर आ गया है जानकारी के अनुसार खाते में 172 करोड़ से ज्यादा की रकम एक साथ आने पर आयकर विभाग ने किसान को इनकम टैक्स नहीं देने का नोटिस दिया है।
यूपी के गाजीपुर के एक गांव में सब्जी बेचकर रोजाना सौ-दो सौ रुपए कमाने वाले शख्स के खाते में अचानक 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये जमा हो गए। उसके बैंक खाते में एकमुश्त इतनी अधिक रकम जमा होने के मामले की जानकारी आयकर विभाग को हुई तो उन्होंने सब्जी विक्रेता को नोटिस भेजा। नोटिस देखकर सब्जी विक्रेता हैरत में पड़ गया। पीड़ित सब्जी विक्रेता ने कोतवाली और साइबर सेल से न्याय की गुहार लगाई है।
आयकर विभाग ने सब्जी वाले को नोटिस देकर इतने सारे पैसों का टैक्स भरने के लिए कहा है। इसे लेकर सब्जी वाला भी असमंजस में है कि ये सब हो क्या रहो है उसके साथ जबकि उसे इन पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सब्जी वाले का नाम विनोद रस्तोगी है। विनोद का कहना है कि उनके दस्तावेज से किसी ने उनका फर्जी बैंक अकाउंट बनाकर खाते में पैसे डाल दिए हैं। विनोद रस्तोगी को वाराणसी सर्किल के इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है और इसमें कहा गया है कि उन्होंने उनके यूनियन बैंक के खाते में आए 172.81 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं भरा है। इसके बाद विनोद मामले की जानकारी लेने इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे। जहां उन्हें बताया गया कि जिस बैंक खाते के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है, उसे तो विनोद ने खोला ही नहीं। फिलहाल यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। जो भी इस खबर को सुन या पढ़ रहा है वह दंग हो जा रहा है
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें