VIRAL VIDEO: आंटी का जमीन पर लोटपोट डांस, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

ख़बर शेयर करें

https://youtu.be/J60Utx2Ck1M

उत्तर भारत की शादियों विवाह के फंक्शन में अगर डांस नहीं हुआ तो उसका मजा किरकिरा हो जाता है। शादी विवाह में अक्सर लोग नशे में टल्ली होकर डांस करते हुए देखे जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक फंक्शन में आंटी एक गाना है, ‘दो घूंट पिला दे साकिया के गाने पर हाथ में शराब के बोतल लेकर जमकर लोटपोट डांस कर रहे हैं यहां तक कि आंटी दूसरों को भी डांस करने को मजबूर कर रहे हैं।

अधिकतर शादियों में देखा जाता है कि नशेड़ी डांस के लिए प्लोर को हतिया लेते हैं और फिर शुरु हो जाता है लोट-लोट कर डांस करने का उनका अंदाज।

फिलहाल यूट्यूब वीडियो कहां का है लेकिन वीडियो को वायरल हो रहा है । डीजे के फ्लोर को आंटी ने कब्जा कर लिया है। आंटी नशे में है या गाने के धुन पर रोल अदा कर रहे हैं प्रगति tv इसमी पुष्टि नहीं करता है लेकिन आंटी समारोह में नशे की हालत में दिल खोलकर डांस कर रही हैं। 1985 में आई फिल्म काला सूरज अगर आपने देखी होगी तो उसमें एक गाना है, ‘दो घूंट पिला दे साकिया…’ इसी गाने पर आंटी बेबाक तरीके से हाथों में बोतल लिए डांस कर रही हैं। ये वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है।


वीडियो शुरू होते ही आंटी एक अन्य महिला को अपने साथ डांस करने के लिए फर्श पर खींचती है। और फिर हाथ में बोतल लेकर फर्श पर लुढ़कने लगती हैं। जैसे ही महिला अपना स्टैंड बनाने की कोशिश करती है, वह इसके बजाय महिला को नीचे खींचती है उसे पीने और उसके साथ डांस करने के लिए कहती है। एक अन्य महिला फिर उसे फर्श से उठाने की कोशिश करती है लेकिन वह उसे भी नीचे खींचने की कोशिश करती है। फिर डांस फ्लोर पर दूसरों को खींचने की कोशिश करने से पहले थोड़ा और पीती है और डांस करना जारी रखती है।

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन (प्रगति टीवी) का इस वीडियो का दिखाने का केवल एक ही मकसद है मनोरंजन। ऐसे में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब पीने से बचे।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें