अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, दूल्हा अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर कैलीफोर्निया की दुल्हन शादी करने पहुंचा था. इस शादी में भारत में जो भी शादी के दौरान रस्में होती हैं, वह निभाई गईं. दूल्हा और दुल्हन के अलग-अलग देशों में रह रहे साथी बाराती बनकर बॉलीवुड के गानों पर जमकर नाचे.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में अफ्रीका के दूल्हे और कैलिफोर्निया की दुल्हन की शादी चर्चा का विषय बनी है. विदेशी मेहमानों के साथ भारत पहुंचे अफ्रीका के दूल्हे और कैलिफोर्निया के दुल्हन ने सात फेरे लिए। भारतीय संस्कृति और वेद मित्रों के उच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया। वैदिक विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर और यज्ञ में आहुति के साथ विवाह की रस्में पूरी कराईं। विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की जमकर प्रशंसा की.

बताया जा रहा है बुलंदशहर के स्याना के गांव बीटा के रहने वाले मूलचंद त्यागी कैलिफोर्निया में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। वह 1987 में कैलिफोर्निया चले गए थे। उनकी बेटी सृष्टि का विवाह तय हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी की सारी रस्में अपने पैतृक गांव पहुंचकर भारतीय परंपरा के अनुसार संपन्न कराई। अफ्रीका से बारात लेकर आए दूल्हे ने कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत

इस दौरान विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा। 12 से ज्यादा देशों से आए विदेशी मेहमान भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई शादी में शरीक हुए। सभी विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा की। विदेशी मेहमानों के स्वागत में पुष्प वर्षा की गई। देर रात तक चले रीति रिवाज के बाद विवाह संपन्न हुआ। उधर अफ्रीका से आई बारात को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी गांव में पहुंचे और बारात में शामिल हुए

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें