एक रात में खत्म हो गया सेना के सूबेदार का संसार, घर में मृत मिले पत्नी-बेटी-बेटा, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

दुखद घटना सामने आई है जहां सेना में कार्यरत सूबेदार की पत्नी और बेटा बेटी की दम घुटने से मौत हुई है यूपी के उन्नाव स्थित बांगरमऊ के मोहल्ला कटरा निवासी सेना में सूबेदार आलोक सिंह की पत्नी रचना सिंह (35), बेटी वैष्णवी (4) व बेटा वैभव (7) घर के कमरे में मृत मिले। मां-बेटी के शव बेड पर पड़े थे। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। बेटा फर्श पर पड़ा था। पास ही कोयला अंगीठी रखी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाई होगी और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई।

आलोक सिंह राजपूताना रेजिमेंट में सूबेदार हैं। वह जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में तैनात हैं। उन्होंने सोमवार सुबह पत्नी रचना सिंह को कई बार फोन मिलाया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने नगर से करीब 11 किलोमीटर दूर पैतृक गांव में रह रहे चचेरे भाई पंकज को फोन करके जानकारी करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में गुलदार का मिला शव वन विभाग जांच में जुटा

पंकज सुबह बांगरमऊ पहुंचा। वह पड़ोसी की छत से भाभी के घर में दाखिल हुआ। उसके मुताबिक कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ गया तो रचना बेड पर मृत पड़ी थी। उसके दाहिने तरफ चार साल की बेटी वैष्णवी का शव पड़ा था। सात साल का बेटा वैभव मां के पैरों की तरफ फर्श पर मृत पड़ा था।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें