चप्पल में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाकर UPSSSC की परीक्षा दे रहा था अभ्यर्थी, धरा गया

Ad
ख़बर शेयर करें

रविवार को प्रदेश भर में UPSSSC के तहत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया. परीक्षा में कई नकलची नए-नए तरीके से नकल करते हुए पकड़े गए।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का आयोजन जनपद के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जहां खुद जिलाधिकारी मॉनीटिरिंग कर रहे थे। इसी बीच स्टैटिक मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में मिर्जापुर के राजस्थान इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहा एक छात्र अनिल यादव निवासी वाराणसी इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ के द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने युवक को कटरा कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कटरा पुलिस युवक के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News: नहाने का दौरान डूबने से एयरफोर्स के दो जवानों की मौत

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) की तरफ से आयोजित वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा के दौरान जौनपुर जनपद में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 3 नकलची पकड़े गए. इसमें एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल है. पकड़े गए तीनों नकलची परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग कर रहे थे. पकड़े गए तीनों नकलची प्रयागराज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने सभी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
परीक्षा दे रहे राजू यादव पुत्र भान सिंह यादव ने अपनी चप्पल में इलेक्ट्रानिक डिवाइस फिट किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 11 मजदूर, एसडीआरएफ ने मुश्किल से किया रेस्क्यू-VIDEO

इस डिवाइस का ब्लूटूथ राजू ने अपने कान में लगाया था।
पुलिस सभी नकलचीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कराई। यूपी एसएससी की परीक्षा रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की गई थी।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें