सेना में अग्नीपथ योजना के विरोध में लालकुआं में सड़कों पर उतरे युवा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : सेना में अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है युवा जगह-जगह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही शनिवार को लालकुआं में बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. युवाओं का आरोप है कि पिछले कई सालों से वो लोग सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने इस स्कीम को लाकर युवाओं के सपने को चकनाचूर करने का काम किया है।


युवाओं का कहना है कि कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने 2020 में मेडिकल और फिजिकल की परीक्षाएं पास की हैं. लेकिन उनका केवल रिटर्न रह गया था. लेकिन केंद्र सरकार ने पिछली भर्ती को भी रद्द कर दिया है, जो युवाओं के साथ पूरी तरह से धोखा है। भारी संख्या में युवा सड़कों पर उतरकर तहसील परिसर पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए इस स्कीम को संशोधन करने की मांग की।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें