उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान ,नाराज नेताओं पर कही बड़ी बात
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष, और उप नेता प्रतिपक्ष की घोषणा होते ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गया है कांग्रेस के नेता लगातार एक-दूसरे पर पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं पिछले कई दिनों से कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ने की बात भी कर रहे हैं, सबसे ज्यादा कांग्रेस में गढ़वाल रीजन में नाराजगी देखने को मिल रही है से में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता यशपाल आर्य का बयान सामने आया है।
लेकिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है. अगर कोई नाराज है भी तो उनसे बातचीत हो रही है और जल्द ही उसे दूर कर लिया जाएगा.
विधायकों की नाराजगी पर बोले यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साफ कहा कि कांग्रेस में नाराजगी वाली कोई बात नहीं है सभी विधायक पार्टी के साथ है, पार्टी का कोई विधायक नाराज नहीं है सभी को अपना विचार रखने का अधिकार है और सभी नेता अपने पार्टी फोरम में विचार रखे रहे हैं किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है सभी विधायकों से लगातार मेरी बातचीत हो रही है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ विधायकों में किसी बात को लेकर नाराजगी हो लेकिन उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बड़ी पार्टी है सभी नेताओं की अपनी आकांक्षाएं होती है लेकिन सभी के आकांक्षाएं पूरी नहीं की जा सकती है ऐसे में जो लोग भी नाराज चल रहे हैं उनको मना लिया जाएगा।
यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेता प्रमुख नहीं होता, पार्टी प्रमुख होती है इसलिए सभी को एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें