(गजब) खाकी से ठगी : खनन माफिया फर्जी कागजात तैयार कर पुलिस से रिलीज करा ले गए अवैध खनन वाहन,

Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है खनन माफिया अवैध खनन के साथ साथ फर्जी कागजात तैयार कर अपने वाहनों को भी छुड़ा रहे हैं ताजा मामला उधम सिंह नगर का है जहां काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी ने काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है तहरीर देकर धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार करने तथा फर्जी रिलीज आदेश बनाकर सीज डम्पर को ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE 10th, 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in….

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुलिस ने एक डम्पर ट्रक को अवैध खनन में सीज कर आईआईएम परिसर कुंडेश्वरी में खड़ा किया गया था। तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही के लिए विभाग को पेषित किए गए थे। बीट प्रभारी द्वारा वाहन का आईआईएम परिसर कुंडेश्वरी में भौतिक सत्यापन के बाद काशीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर इसकी जांच वन दरोगा को सौंपी गई थी। अधिकारी ने 5 अप्रैल को जांच वाहन स्वामी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। इसके बाद वह जांच के लिए आईआईएम परिसर पहुंचे तो उक्त डम्पर गायब मिला। पूछताछ करने पर कुंडेश्वरी चौकी से पता चला कि वन विभाग की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर कार्यालय के आदेश दिखाकर डम्पर को वाहन स्वामी 24 मार्च को ले गया। जांच पड़ताल करने पर उक्त पत्र फर्जी पाया गया। पत्र में वन क्षेत्राधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर भी बनाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर! आसमानी आफत से डरे लोग, मलबे में दबी कई गाड़ियां -VIDEO

आरोप है कि वाहन स्वामी ने धोखाधड़ी कर वाहन को अवमुक्त कराकर ले गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने वाहन में लदे उप खनिज सहित वाहन को वन विभाग की सुपुर्दगी में देने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें