(गजब) हल्द्वानी में बाप बेटे 13 लाख का स्मैक तो भाई बहन के पास से 400 इंजेक्शन बरामद- जाने पूरी घटनाक्रम (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

संक्षिप्त विवरण- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देशय से लगातार चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान को सफल एवं साकार बयाने जाने के क्रम में समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैंकिग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 20.04.2022 को प्रभावी चैंकिग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष 2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष को बेलबाबा मंदिर टीपीनगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल UP22-AU-8398 के साथ गिरफ्तार किया गया।


कार्यप्रणाली- पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि मिलक रामपुर से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाना बताया गया है, तथा अभियुक्तगण पिता व पुत्र है,तथा खेतीबाडी का कार्य करते है, मिलक रामपुर से पप्पू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाते है तथा हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। पप्पू उपरोक्त को तस्दीक व गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
कार्यवाही- अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मु0अ0स0 205/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आपदा में फंसे 63 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया, हेलिकॉप्टर से बचाई जानें पुलिस बनी देवदूत -देखे-VIDEO


गिरफ्तार व्यक्ति
1-राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष
2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभियुक्तगणों के कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना।
आपराधिक इतिहास- आपराधिक इतिहास के बारे में सम्बन्धित थाना क्षेत्र से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम-
1-श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल
3- उ0नि अनिल आर्या चौकी प्रभारी मेडिकल
4- उ0नि विकास रावत कोतवाली हल्द्वानी
5-कानि0 त्रिलोक सिंह एसओजी
6-कानि0 अनिल गिरी एसओजी
7- कानि0 कुन्दन कठायत एसओजी
8-कानि0 भानुप्रताप एसओजी
9-कानि0 धर्मेन्द्र कोतवाली हल्द्वानी
10- कानि0 रवीन्द्र खाती कोतवाली हल्द्वानी

दूसरा मामला

बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सप्लायरों पर लगाया लगाम 400 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:- श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

        निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  दिनाँक-19.04.2022 को श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ता थाना बनभूलपुरा से 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1-असद वारसी S/O मौ0 असलम R/O नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र-42 वर्ष के कब्जे से *75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 75 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)*  एवं अभियुक्त 2-मौ0 समीर S/O मौ0 अशफाक  R/O ला0न0- 07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला-नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ R/O ला0न0 -16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र-26 वर्ष के कब्जे से *75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)* व महिला अभियुक्ता सोनम W/O राजा R/O नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से *75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)  कुल –400 नशीले इंजेक्शनों* के साथ गिरफ्तार किया गया है। 
       अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-118/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। 
       पूछताछ अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि असर वारसी व सोनम भाई बहिन है, उक्त बरामदा इन्जेक्शन लईक उर्फ हलुवा S/O रफीक निवासी मलिक का बगीचे लाकर देता है। तीनों अभियुक्तगण मिलकर नशे के इंन्जेक्शन वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते है तथा दिनांक-19.04.2022 को कुछ नशे के इन्जेक्शन कब्रिस्तान के आस-पास व सबदर के बगीचे मे बेचे थे जो पैसे अभियुक्तगणों से बरामद हुए है वह नशे के इन्जेक्शन के बेचे हुए थे। लईक उर्फ हलुवा उपरोक्त की सलिंप्तता की जाँच हेतु दबिश दी जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त असद वारसी व मौ0 समीर पूर्व में भी चोरी के आरोप व स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है । अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास निम्नवत है-

अभि0 असद वारसी उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1-FIRNO—109/15 U/S 379/411/414 IPC,, PS—BNP (NTL)
2- FIRNO—110/15 U/S 398/401 IPC,, PS—BNP (NTL)’
3- FIRNO—112/15 U/S 4/25 A.ACT,, PS—BNP (NTL)’
4- FIRNO—427/2020 U/S 8/21 NDPS.ACT,, PS—BNP (NTL)’
अभि0 मौ0 समीर उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
1-FIRNO—109/15 U/S 379/411/414 IPC,, PS—BNP (NTL)
2- FIRNO—110/15 U/S 398/401 IPC,, PS—BNP (NTL)’
3- FIRNO—111/15 U/S 4/25 A.ACT,, PS—BNP (NTL)
4-मु0क्र0सं0—2154/16 U/s ¾ गुण्डा नियन्त्रण अधि0 PS—BNP (NTL)

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाना


बरामद माल:-
अभियुक्तगणों के कब्जे से 225 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 175 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल —-400 अदद नशीले इंजेक्शन व जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल मय नगदी कुल 25070 रुपये बरामद होना
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-असद वारसी S/O मौ0 असलम R/O नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र-42 वर्ष,
2— मौ0 समीर S/O मौ0 अशफाक R/O ला0न0- 07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला-नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ R/O ला0न0 -16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र-26 वर्ष
3—महिला अभियुक्ता सोनम W/O राजा R/O नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र- 28 वर्ष
पुलिस टीम
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
2- उ0नि0 संजीत राठौड़
3- कानि0 अमनदीप सिह
4- कानि0भूपेन्द्र सिंह
5-कानि0 मुन्ना सिंह
6–कानि0 अशोक कुमार
7–म0का0 सन्तोष रानी
8- म0का0 सुनीता

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें