Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर जाने वाले हो जाएं सावधान! नैनीताल समेत इन इलाकों में बारिश शुरू, मौसम विभाग की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात से बारिश होने की खबरें हैं और इसी बीच दो दिन के लिए अच्छी बारिश होने की चेतावनी है। बुधवार सुबह से नैनीताल मैं जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते तापमान काफी नीचे गिर गया है।

पूरे उत्तराखंड में 28 जून से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है 29 जून से चार ज़िलों में तेज़ और भारी बारिश के आसार के चलते मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है. पहाड़ों के साथ ही देहरादून और नैनीताल जैसे इलाकों में भी भारी बरसात होने का अनुमान दिया गया है।
चेतावनी के साथ कुछ इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताई है. बागेश्वर में हुई तेज़ बारिश के बीच कुछ रास्तों पर भूस्खलन से मार्ग भी बाधित हुआ और कई इलाकों में बिजली गुल होने की खबर मिली. वहीं, रात से ही पिथौरागढ़ में भारी वर्षा से कई मार्ग बंद हैं. उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में भी भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शारदा बैराज में 25 वर्षीय महिला और पुरुष की मिली लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक लोगों को विशेषकर यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रहने की सलह दी है.
इसके अलावा चारधाम में भी रुक-रुक बारिश हो रही है. घने बादलों के बीच बारिश में भी लगातार यात्रियों का आवागमन लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में फंदे में झूलता मिला शिक्षक की पत्नी का शव, पुलिस जांच में जुटी

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत


बारिश की शुरुआत के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले इलाकों में किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. धान जैसी फसलों के लिए बारिश फायदेमंद साबित होगी.
मैदानी क्षेत्रों में देहरादून हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में धान की फसल लगाई जाती है ऐसे में बारिश होने के पूर्वानुमान जारी होते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. बारिश होने के बाद किसान आसानी से अपनी फसलों को लगा सकते हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादातर खेती मानसून के ऊपर ही निर्भर करती है. यहां पर सिंचाई का प्रमुख साधन भी बारिश है ऐसे में किसानों को बारिश से राहत मिलेगी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें