Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम का कई जगहों पर बारिश ,5 जिलों में भारी भारी बारिश के लिए रहे तैयार
देहरादून:रविवार को उत्तराखंड में मौसम सुहना हो गया कुछ जिलों में बारिश हुई तो कहीं बादल छाए हुए हैं वही बद्रीनाथ में मौसम ने करवट बदल बदला है जहां ठंड की वृद्धि हुई है मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की दस्तक के पहले मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले 24 घंटे में , नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने के कारण चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली खासकर मौसम बदलने से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं मंडल के नैनीताल पिथौरागढ़ बागेश्वर जबकि गढ़वाल के उत्तरकाशी और चमोली जनपद में बारिश की संभावना बनी हुई है। जो अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग मुताबिक पहले मानसून के 20 जून के आसपास सक्रिय होने की संभावना थी, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा। मानसून के आने में देरी है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मैदान से लेकर पहाड़ तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें