उत्तराखंड:महिला का शव मिला बेटियां बोलीं- पिता ने ही मां को मारा; जानिए पूरा मामला
                बेटियों ने पिता के ऊपर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है मामला उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव राजपुर में एक महिला का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पेड़ पर लटका मिला। बेटियों के अनुसार जब उन्हें अपनी मां शव दिखा तो उनके पैर जमीन से छू रहे थे। उन्होंने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
राजपुर गांव निवासी हरिराज सैनी अपनी पत्नी आशा देवी (45) और बेटियों सोनम (20) व कल्पना (14) के साथ बृहस्पतिवार शाम पशुओं के लिए चारा लेने गया था। शाम को उसने बेटियों को घर भेजते हुए कहा कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। देर शाम पिता घर लौटा तो बेटियों ने उससे मां के बारे में जानकारी ली। इस पर उसने आसपास गई होगी आ जाएगी कहकर उन्हें टरका दिया।
काफी देर तक भी जब मां नहीं लौटी तो बेटियों को शक हुआ और वह आशा की तलाश करते हुए गन्ने के खेतों में पहुंची। यहां उन्हें यूकलिप्टस के पेड़ पर मां का शव लटका मिला था। बेटियों के अनुसार मां के पैर जमीन को छू रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी पिता को दी तो तीनों शव उतारकर घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। इधर बेटियों ने पिता पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या या आत्महत्या का पता चलेगा।
हरिराज की शादी दलपतपुर गांव की आशा से हुई थी। उनका एक बेटा और पांच बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गया है। घटना के दिन सबसे छोटी बेटी को घर पर छोड़ सोनम और कल्पना माता-पिता के साथ चारा लेने गई थीं। तीनों बहनों का कहना है कि पिता कोई काम-धंधा नहीं करता है। रोजाना झगड़ा कर शराब के लिए पैसा मांगता है। रूंधे गले से बेटियों ने बताया कि वे मां के साथ मजदूरी और जमीन बटाई पर लेकर खेती कर परिवार का मुश्किल से भरण-पोषण कर रही थी। ऐसे में वह पिता को शराब पीने के लिए पैसे कहां से दें। कहा कि उनके पिता ने ही मां की हत्या की है।
ग्रामीणों ने बताया कि हरिराज सिंह का चाल-चलन अच्छा नहीं है। शराब पीने का आदी है। शराब पीकर पत्नी एवं बच्चों से रोजाना लड़ाई करता है। ठाकुरद्वारा पुलिस ने उसे किसी मामले में जेल भेजा था। 11 महीने पहले ही वह जेल से छूटकर घर आया था। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। पुलिस भी आत्महत्या या हत्या में उलझी मौत की पहेली को सुलझाने में जुटी है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO                                
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO                                
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत                                
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल