Uttarakhand Weather: गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार…मार्च के टूटा रिकॉर्ड, अप्रैल के शुरू में होगी तपिश

Ad
ख़बर शेयर करें

इस बार गर्मी अभी से लोगों के लिए मुसीबत बन रही है प्रदेश में बीते कुछ सालों से जलवायु परिवर्तन और बदले पैटर्न के चलते मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार भी उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी परेशान कर सकती है। वैज्ञानिकों को मानना है कि मार्च के आखिरी दिनों में प्रदेश भर में पारा चढ़ेगा और अप्रैल के शुरुआती दिनों में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

Ad

बिहार में गर्मी ने समय से पहले ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40°C के पार पहुंच गया है, जिससे दोपहर में लू जैसी स्थिति महसूस की जा रही है. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:गुप्ता चाट भंडार निकला गुलफाम, मामला जानकार हो जाएंगे हैरान

बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड के मैदानी जिले तपने लगे हैं। अगले 5 दिनों में पारा और भी उग्र होने वाला है। चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में और वृद्धि हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ने लगा है। मैदानी क्षेत्रों में जहां मौसम शुष्क रहेगा। वही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में उधम सिंह नगर और देहरादून का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी:1100 पदों पर बम्पर भर्ती; आवेदन शुरू; 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट्स करें अप्लाई


रोजाना बड़ा रहे तापमान लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है लोग अब दोपहर में घरों से निकलने से बच रहे हैं.उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। देहरादून का अधिकतम तापमान इस साल पहली बार मार्च के महीने में ही 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:रामगढ़ रेंज जंगलिया गांव वन पंचायत में एक पेड़ मां के नाम के तहत किया वृक्षारोपण, किया जागरूक -VIDEO

सरोवर नगरी में बीते कुछ दिनों से तेज धूप खिलने के कारण दिन में काफी गर्मी महसूस हो रही है| जिससे शहर के तापमान में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है।दिन में तेज धूप खिलने के चलते मई-जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. हालाँकि सुबह और शाम को नैनीझील की वजह से ठंडी हवाएं राहत दिला रही है।जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पर्यटक इस मौसम का खासा लुत्फ़ उठा रहे हैं|

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें