उत्तराखंड मौसम: बदलने जा रहा है मौसम बारिश-बर्फबारी किसी संभावना, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
हल्द्वानी: उत्तराखंड में पाल-पाल मौसम बदल रहा है आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड पड़ने लगी है. सुबह शाम पड रहे कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिए हैं. मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हल्द्वानी और उसके आसपास का तापमान न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है तो वहीं पहाड़ों पर तापमान 2 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वही दिन की तापमान में भी अब गिरावट देखी जा रहे हैं. मैदानी क्षेत्र में आसमान में बादल छाने से ठंड में इजाफा हुआ है. मैदानी क्षेत्र में दिन का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है.
शुक्रवार दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. गुरुवार को आसमान में बादल और ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से कोहरा देखा जा रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड परेशान करेगी. मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया गया है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें