उत्तराखंड:Uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हल्द्वानी निवासी व्यक्ति को किया गिरफ्तार
देहरादून:Uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पंतनगर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारी को हल्द्वानी स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है। इस प्रकारण में गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या 23 पहुंच गई है। एसटीएफ की लगातार कार्रवाई के बाद से पेपर लीक मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट AEO एस्टेब्लिसमेंट आफिसर के पद पर कार्यरत था।
।वर्ष 2006 से 2016 तक वह परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए वह लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के कर्मचारियों से जुड़ा रहा। परीक्षा से पूर्व आरोपित ने प्रश्नपत्र हासिल कर हल्द्वानी व आसपास छात्रों को सवाल हल करवाए और इसके एवज में 80 लाख रुपए प्राप्त किए।
दूसरी ओर सितंबर 2021 में हुई सचिवालय रक्षक परीक्षा के मामले में चल रही जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर एसटीएफ ने थाना रायपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से मामले की जांच तत्काल प्रभाव से एसटीएफ को सौंपी गई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (UKSSSC Pape Leak Case) में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यूपी एसएसएससी की जांच एसटीएफ कर रही है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है जिन लोगों ने पेपर लीक के जरिए अवैध कमाई की है. उनकी संपत्तियों की जांच कराई जाएगी. साथ ही अगर एसटीएफ की जांच में किसी तरह से कमी रहती है तो दूसरी एजेंसियों की जांच का विकल्प भी खुला है, चाहें वह सीबीआई हो या दूसरी जांच एजेंसी हो. सरकार उस बारे में भी विचार कर सकती है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी: 55 अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
हल्द्वानी: सड़क पर गुलदार का मस्ती, वीडियो आया सामने-VIDEO
दुल्हन ने दूल्हे के अरमानों पर फेरा पानी, नई नवेली दुल्हन फरार,सास निकली किराये की
उत्तराखंड:दर्दनाक सड़क हादसा कार खाई में गिरी,दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत, दो घायल, शादी में शामिल होने आए थे
हल्द्वानी:रिटायर्ड बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख की ठगी,तीन दिन किया कैद