उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस निकालने जा रही है परिवर्तन यात्रा, परिवर्तन यात्रा से युवा मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून :चुनाव के कुछ ही महीने बचे हुए हैं ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी को हर मोर्चे पर घेरने को तैयार है इसी के तहत कांग्रेस मैं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी में जुट गई है । कांग्रेस के निशाने पर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आ गए हैं। ऐसे में कांग्रेस अब उनके विधानसभा क्षेत्र खटीमा से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है जहां वह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के बाद वहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -लाल कुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारा टक्कर हुई मौत


यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र खटीमा से होगी। प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता संयुक्त रूप से परिवर्तन यात्रा की कमान संभालेंगे। परिवर्तन यात्रा की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC: उत्तराखंड में समूह-ग के लिए आई बंपर भर्ती, युवा हो जाए तैयार,देखे डिटेल


यात्रा का पहला चरण कुमाऊं मंडल में तय किया गया है। इसमें ऊधमसिंह नगर जिले पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से सितारगंज तक यात्रा निकाली जाएगी इसके बाद किच्छा से रुद्रपुर, नैनीताल जिले के लाल कुआं होते हुए यात्रा हल्द्वानी पहुंचेगी। रामनगर से जसपुर होते काशीपुर में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा। यात्रा का दूसरा चरण गढ़वाल मंडल में रखा जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें