उत्तराखंड: जल्द दे रहा है मानसून दस्तक ,कई जिलों में अत्यधिक बारिश के आसार– मौसम विभाग एसडीआरएफ अलर्ट
उत्तराखंड: जल्द दे रहा है मानसून दस्तक ,कई जिलों में अत्यधिक बारिश के आसार– मौसम विभाग एसडीआरएफ अलर्ट
देहरादून : इस बार मानसून अपने समय से 1 सप्ताह पहले पहुंच गया है मानसून ने आखिरकार केरल में दस्तक दे दी है मानसून के दस्तक के बाद कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है ऐसे में मौसम विभाग ने सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बात उत्तराखंड की करे तो अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तराखंड में मानसून के 10 से 20 जून तक पहुंचने का अनुमान है।
।।केरल में मानसून अनुमानित समय पर पहुंचा है, इसलिए उत्तराखंड में भी इस बार मानसून के तय समय पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान है कि 10 से 20 जून तक मानसून उत्तराखंड पहुंच सकता है, हालांकि इसके पहुंचने में चार दिन आगे या पीछे होना संभव है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून समय से पहले आ रहा है जहां सबसे ज्यादा बारिश संभावना पहाड़ी जनपदों में हो सकती है
जिसमें रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर ऐसे जिले हैं इसके बाद पौड़ी, टिहरी और चंपावत जिलों में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ये माना जा रहा है कि उत्तर भारत में मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। पिछले साल भी मानसून समय से पहले उत्तराखंड पहुंचा था। तब 13 जून को कुमाऊं में मानसून ने दस्तक दे दी थी। इस बार मानसून के सामान्य रहने के आसार हैं। प्रदेश में आमतौर पर मानसून 15 से 25 जून के बीच दस्तक देता है। मानसून के दस्तक की संभावना के मद्देनजर उत्तराखंड में एनडीआरएफ को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है। तो वहीं मौसम विभाग गई मानसून पर नजर बनाया हुआ है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क