उत्तराखंड :कई डिप्टी रेंजर प्रोन्नत होकर रेंजर बने
देहरादून : उत्तराखंड सरकार लगातार अधिकारियों को और प्रमोटेड करने का काम कर रही है पिछले कई सालों से कर्मचारियों का प्रमोशन रुका हुआ था ऐसे में वन विभाग की विभिन्न रेंज में तैनात 10 डिप्टी रेंजर को प्रोन्नत कर रेंजर बनाया गया है। मामले में प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रोन्नत होने वालों में सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा में तैनात केवलानन्द पांडे, चम्पावत वन प्रभाग में तैनात रमेश चन्द्र जोशी व बृजमोहन टम्टा, भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी में तैनात रवीन्द्र कुमार व गोविंद सिंह भंडारी, चकराता वन प्रभाग कालसी में तैनात हरीश गैरोला, नैनीताल वन प्रभाग में तैनात महेश चन्द्र जोशी व नवीन चन्द्र जोशी, टिहरी डैम-1 वन प्रभाग में तैनात हर्षराम उनियाल व लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार में तैनात अजय कुमार ध्यानी शामिल हैं। प्रोन्नत होने के बाद भी ये रेंजर अपने-अपने वन प्रभाग में ड्यूटी देंगे।
यह भी पढ़ें : तराई केंद्रीय वन डिविजन में है बरसात के मौके पर पौधारोपण का कार्यक्रम
मानूसन की शुरुआत के साथ वन विभाग का पौधारोपण अभियान भी शुरू हो जाएगा। वेस्टर्न सर्किल की डिवीजनों में 14.38 लाख पौधे लगाए जाएंगे। रेंज स्तर से लक्ष्य का आकलन करने के बाद 2119.06 हेक्टेयर जमीन का चयन हो चुका है
तराई केंद्रीय डिवीजन की 57.96 हेक्टेयर वनभूमि पर बांस का जंगल भी तैयार होगा। विभाग के मुताबिक रोहिणी के बाद बांस हाथी के पसंदीदा भोजन में से एक है। बांस की भरपूर मात्रा में उपलब्धता होने पर हाथियों का आबादी की तरफ आने का सिलसिला भी कम होगा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें