उत्तराखंड: पुलिस कांस्टेबल से ठग लिए 20 लाख रुपये, जानें पूरा मामला-

ख़बर शेयर करें

ठगी से बचने के लिए पुलिस द्वारा दूसरों को पाठ पढ़ाया जाता है लेकिन इस बार ठगी का शिकार एक उत्तराखंड पुलिस का जवान हुआ है जिसे एक आरोपी ने दूसरे की जमीन अपनी साली की बताकर पुलिस कांस्टेबल से 20 लाख रुपये ठग लिए पूरे मामले में देहरादून प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

देहरादून शांति विहार कारगी निवासी हाजी शमशीर खान ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात मूल रूप से उत्तर प्रदेश शामली हाल निवासी ब्राह्म्णवाला प्रधान वाली गली देहरादून, शफीक व कुर्बान से हुआ जहां दोनों ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं सस्ते दाम पर जमीन उपलब्ध करा देंगे जहां कॉन्स्टेबल ने उनसे जमीन लेने की बात कही जिस पर आरोपियों ने एक जमीन को अपनी साली का जमीन बताते हुए उस पर बयाना ले लिया।


आरोपितों ने कहा कि उनके पास सुद्धोवाला में एक प्लाट है प्लाट उनकी साली के नाम पर है जो दिल्ली में रहती है। आरोपितों ने जमीन की कीमत 30 लाख रुपये बताई इसमें रजिस्ट्री भी शामिल किया पुलिसकर्मी ने 30 सितंबर को प्लाट का विक्रय अनुबंध जहां बयाने के तौर पर ₹500000 दे दिए और बाकी पैसे 11 महीने में देने की बात कही गई

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट


इस बीच आरोपितों ने अलग-अलग किस्तों में 20 लाख रुपये ले लिए, लेकिन जब रजिस्ट्री करवाने का समय आया तो वह टाल-मटोल करने लगे।
शक होने पर उन्होंने जमीन के बारे में पता करवाया तो वह किसी और के नाम पर दर्ज पाई गई कांस्टेबल ने आरोपितों से जब रकम वापस मांगी गई तो उन्होंने ब्याज सहित 22 लाख रुपये के चेक दिए जब बैंक में चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया। पुलिस द्वारा पूरे मामले में प्रेम नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें