उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने कॉन्स्टेबल और अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए- ऐसे करें डाउनलोड

ख़बर शेयर करें

युवाओं के लिए अच्छी खबर है उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पुलिस कॉन्स्टेबल, पीएसी, आइआरबी और अग्निरक्षक परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के डाउनलोड हेतु 8 दिसंबर 2022 को उपलब्ध कराए गए हैं।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट, ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यूकेपीएससी ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर निर्धारित की है।

UKPSC Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें?

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC:उत्तराखंड में 525 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, शुरू हुए आवेदन

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाना होगा.
होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किसी एक लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ को फिल करें.
सभी जानकारियों को फिल करने के बाद सब्मिट कर दें.
अब आपको अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:महिला का शव मिला बेटियां बोलीं- पिता ने ही मां को मारा; जानिए पूरा मामला


उम्मीदवारों को बताया जाता है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए डिटेल्स को ध्यान से चेक करें. अगर उन्हें एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो वे इस संबंध में आयोग से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

28 दिसंबर को होनी है परीक्षा

इससे पहले, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था। आयोग के अपडेट के मुताबिक यूकेपीएससी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2022 को करेगा। इसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपना एक फोटो आइडी प्रूफ साथ (जैसे आधार कार्ड या अन्य) ले जाना होगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें