उत्तराखंड:काले सोने की तस्करी 10 लाख से अधिक की कीमत के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर पुलिस और एंटी नार्को टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है जहां 10 लाख से अधिक की कीमत के चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस को काम में भी मिली है.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर अंग्यारी महादेव मन्दिर पुजारी मौत मामले का खुलासा शिष्य और गाड़ी चालक गिरफ्तार

एसओजी/एएनटीएम टीम एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन के नेतृत्व में कपकोट तहसील क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तिमिलाबगड़-कर्मी सड़क के खाईबगड़ पुल के समीप चेकिंग के दौरान टीम ने मदन सिंह (38) निवासी बोरबलड़ा, कपकोट को चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ कपकोट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 10,00,000 रुपये है.


उन्होंने बताया कि आरोपी के घर पकड़ के लिए पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी जहां पुलिस को करना भी मिली है बताया जा रहा कि आरोपी चरस को बागेश्वर से तस्करी कर मैदानी क्षेत्र में ले जाने की फिराक में था जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि चरस को कहां सप्लाई देने की थी.
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी बागेश्वर ने ढाई हजार रुपए का इनाम दिया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें