Uttarakhand Newsपहाड़ की पीड़ा मरीज को 10 किलोमीटर लाठी-डंडों के सहारे पैदल दूरी तय कर बीमार को पहुंचाया अस्पताल-देखे-VIDEO
चंपावत: पहाड़ की पीड़ा किसी से छुपी नहीं है मूलभूत सुविधाएं सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से अभी भी कई क्षेत्र वंचित है. जिसके चलते कई बार लोग पहाड़ से पलायन भी कर रहे हैं चंपावत जनपद से एक वीडियो सामने आया है जहां वीडियो सरकार और सिस्टम को आइना दिखा रहा है. चंपावत जिले के पोथ उप्रकोट गांव के एक बीमार व्यक्ति को लोग लाठी डंडों से बनाई डोली के सहारे 10 किमी पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ा इसके बाद यहां से बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए 35 किमी दूर टनकपुर अस्पताल ले जाया गया जहां मरीज का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चंपावत जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत पोथ गांव के उप्रकोट निवासी 53 वर्षीय बालम सिंह अचानक तबीयत बिगड़ गई गांव में किसी प्रकार इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण बीमार व्यक्ति को ग्रामीणों ने डंडों की डोली बनाकर दो घंटों से अधिक का सफर तय कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. इसके बाद गाड़ी के माध्यम से टनकपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीण का कहना है कि कई वर्षों क्षेत्र के लोग सड़क सुविधा की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक सड़क सुविधा न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गांव में कोई बीमार पड़ता है तो इसी तरह से डोली के सहारे उनको सड़क मार्ग तक लाकर अस्पताल को भेजा जाता है ग्रामीणों ने सरकार से सड़क बनाने की मांग की है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें