उत्तराखंड: 40 लाख कीमत की करीब आधा कुंटल चरस बरामद, एक गिरफ्तार
उत्तराखंड में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है सरकार 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का अभियान चला रहे हैं इसी के तहत हरिद्वार के कनखल पुलिस ने एक आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को 49.40 ग्राम चरस बरामद हुई है।
एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि मंगलवार की रात जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। जमालपुर से जियापोता की तरफ जाते हुए गाडोवाली गांव को जाने वाले तिराहे पर एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई पड़ा। पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा
संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई। पार्किग झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला बताया।कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी का नाम सोनू है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है अभी तक की यह सबसे बड़ी चरस बरामद की कार्रवाई की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस कीमत करीब ₹4000000 के आसपास बताई जा रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें