उत्तराखंड: विधायक निधि खर्च करने के अधिकतर विधायक निकले फिसड्डी, संजीव आर्य ने 90% की खर्च, जानिए आपके माननीय ने कितने खर्च किया विधायक निधि

ख़बर शेयर करें

काशीपुर :उत्तराखंड में चुनाव के कुछ महीने ही बचे हैं प्रदेश के माननीय विधायक फिर से सत्ता हथियाने के लिए जनता के के दरवाजों पर माथा टेक रहे हैं। लेकिन प्रदेश के कई ऐसे विधायक हैं जो अपने विधायक निधि खर्च करने में भी कंजूसी दिखाया है। विधायक निधि विधायक अपने खर्च नहीं कर पाया है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विधायक अपने विधानसभा में कितना काम किया होगा।


काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड के ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से विधायक निधि खर्च संबंधी सूचना मांगी थी जिससे खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड के वर्तमान विधायकों को साल 2017 से सितंबर 2021 तक कुल 1256.50 करोड़ रुपए की विधायक निधि उपलब्ध हुई. इसमें से केवल 77 प्रतिशत यानी 963.40 करोड़ की विधायक निधि ही खर्च हो सकी है जबकि 23 प्रतिशत यानी 293.10 करोड़ की विधायक निधि खर्च होनी शेष है।

जानिए माननीय विधायकों ने कितना विधायक निधि किया खर्च,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर -यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत,कई घायल-देखे-VIDEO

सबसे कम विधायक निधि 50 प्रतिशत खर्च करने वालों में केदारनाथ विधायक मनोज रावत हैं, जबकि सर्वाधिक 90 प्रतिशत खर्च करने वाले नैनीताल विधायक संजीव आर्य हैं.

धन सिंह की निधि 60 फीसद खर्च 60 फीसद निधि खर्च वाले विधायक धन सिंह रावत हैं। 61 से 65 फीसद खर्च वाले विधायकों में महेश नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, सहदेव पुंडीर शामिल हैं। 66 से 70 फीसद वालों में प्रीतम सिंह, मगन लाल शाह, मदन सिंह कौशिक, मुन्ना सिंह चौहान, करन माहरा, पुष्कर सिंह धामी, विनोद चमोली, महेंद्र भट्ट शामिल हैं। 71 से 75 फीसद खर्च करने वाले विधायकों में प्रेमचंद्र, यशपाल आर्य, सुरेन्द्र सिंह जीना, राजकुमार ठुकराल, केदार सिंह रावत, खजान दास, हरवंश कपूर, गोविंद सिंह कुंजवाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज, राजकुमार, विजय सिंह पंवार, सुबोध उनियाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे-VIDEO

76 से 80 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में राजेश शुक्ला, हरीश सिंह धामी, हरभजन सिंह चीमा, हरक सिंह, उमेश शर्मा, दीवान सिंह बिष्ट, पूरन सिंह फत्र्याल, भारत सिंह चौधरी, इंदिरा हृदयेश, अरविंद पांडेय, आदेश सिंह चौहान (जसपुर), रेखा आर्य, देशराज कर्णवाल, बलवंत सिंह, रितु खंडूरी, सुरेश राठौर, चंद्रा पंत, ममता राकेश, शक्तिलाल शाह, रघुराम चौहान, कैलाश गहतोड़ी, चंदन राम दास शामिल हैं।

81 से 85 फीसद खर्च वाले विधायकों में दिलीप सिंह रावत, गणेश जोशी, यतीश्वरानन्द, बिशन सिंह चुफाल, प्रेम सिंह राणा, मुकेश कोली, जीआइजी मैनन, मीना गंगोला, काजी निजामुद्दीन, प्रीतम सिंह पंवार, संजय गुप्ता, विनोद भंडारी, सौरभ बहुगुणा, प्रदीप बत्रा शामिल हैं। वहीं, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, राम सिंह कैड़ा, फुरकान अहमद, आदेश चौहान (रानीपुर), बंशीधर भगत, धन सिंह नेगी, नवीन चन्द्र दुम्का, गोपाल सिंह रावत, व संजीव आर्य ने 86 से 90 फीसद निधि खर्च की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रेल यात्री के लिए देवदूत बना रेलवे सुरक्षा बल, ट्रेन पर चढ़ते समय पर फैसला मुश्किल से बची जान-VIDEO

उत्तराखंड के 71 विधायकों में से 12 विधायकों की 70 प्रतिशत से कम विधायक निधि खर्च हुई है. एक विधायक की केवल 50 प्रतिशत विधायक निधि ही खर्च हुई है. 90 प्रतिशत विधायक निधि खर्च होने वाले विधायकों में केवल एक विधायक शामिल है. सबसे कम विधायक निधि 50 प्रतिशत खर्च करने वालों में केदारनाथ विधायक मनोज रावत हैं, जबकि सर्वाधिक 90 प्रतिशत खर्च करने वाले नैनीताल विधायक संजीव आर्य हैं.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें