उत्तराखंड:जोशीले होमगार्ड का ट्रैफिक कंट्रोल करने का देखे जुदा अंदाज़, पुलिस ने अपने पेज पर किया अपलोड–देखे-(VIDEO)

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के चौराहे पर उत्तराखंड के एक होमगार्ड का जवान इन दिनों ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अपना अनोखा अंदाज दिखा रहा है उत्साह और जोशीले अंदाज से लबरेज तरीके से बेहतर ट्रैफिक संचालन करने वाले होमगार्ड जोगेंद्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा। कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के अरमान पर फिरा पानी, नई नवेली दुल्हन फरार, लाखों के गहने और कैश पर किया हाथ साफ

सम्मान उन्हें होमगार्ड स्थापना दिवस (छह दिसंबर) को प्रदान किया जाएगा। जोगेंद्र कुमार की प्रशंसा डीजीपी अशोक कुमार ने भी ट्वीटर के माध्यम से की है। होमगार्ड के इस अनोखे अंदाज कि उत्तराखंड पुलिस ने भी प्रशंसा की है जहां उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को अपलोड किया है।

होमगार्ड के जवान जोगेंद्र कुमार की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह बहुत ही उत्साह के साथ ट्रैफिक का संचालन करते दिख रहे हैं। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने भी होमगार्ड जोगेंद्र की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रेल यात्री के लिए देवदूत बना रेलवे सुरक्षा बल, ट्रेन पर चढ़ते समय पर फैसला मुश्किल से बची जान-VIDEO

जोगेंद्र के इस उत्साह को देखते हुए कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।

बताया कि ट्रैफिक, बाढ़, आपदा अन्य में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले होमगार्ड के लिए इनाम की व्यवस्था है। ऐसे होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के सदस्यों को कमांडेंट जनरल होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र दिए जाएंगे। इसी क्रम में पहली घोषणा जोगेंद्र के लिए की गई है। यह सम्मान उन्हें छह दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदान किया जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें