उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग के 846 पदों पर भर्ती अपडेट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी अब दूर होने वाली है उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग एएनएम के पदों को वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती करेगा, जिसमें 846 पदों को वर्ष वार भरा जाएगा। अब तक इन पदों के लिए 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। और उत्तराखंड सेवा चयन बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया के बाद वर्ष वार मैरिट का डाटा तैयार किया जा रहा है जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की अंतिम चयन सूची मिलने के बाद लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पद की समस्या दूर होगी।दरअसल स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 846 पदों की भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था, बोर्ड ने इस पर आवेदन भी मांगे थे,

जिसमें 5000 से अधिक नर्सिंग प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया है। इससे पहले इन पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना निर्धारित किया गया था, लेकिन सरकार ने बाद में वर्ष वार मेरिट के आधार पर चयन करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हाथरस हादसा:सत्संग में भदगड़……. मरने वालों की संख्या हुई 116,जाने कौन है ये बाबा साकार हरि भोले बाबा?

उधर दूसरी तरफ राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों के लिए लगभग 800 आवेदन मिले हैं। जिनकी स्कूटनी चल रही है तथा आयुर्वेदिक विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 256 पदों के लिए 3500आवेदन आए हैं। इन पदों में 100 पद बैकलॉग के हैं 29 मई को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें