उत्तराखंड: हाथी पटक-पटक ग्रामीण को उतारा घाट, बाघ वन कर्मी को बनाया निवाला
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना लगातार बढ़ रही है बाघ और हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। गति दिवस जौलीग्रांट में हाथी ने दंपती को मार डाला। वहीं, आज रुड़की के बुग्गावाला में भी हाथी ने गांव जा रहे एक ग्रामीण की जान ले ली। आस-पास के लोगों ने किसी तरह हाथी को भगाया और सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा टोंगिया निवासी सोमपाल सिंह (50) की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है। बृहस्पतिवार की सुबह सोमपाल सिंह पुत्रवधू को देखकर अस्पताल में पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही वह बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचे तो एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को मौके से भगाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ताजा मामला रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत स्थित कंपाउंड नंबर 10 का है, जहां एक मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया, और उन्होंने रामनगर-ढेला मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम किया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रेम, निवासी सांवल्दें, नेपाली बस्ती के रूप में हुई है।
घटना के अनुसार, प्रेम आज शाम लकड़ी लेने के लिए बिजरानी रेंज के कानिया बीट के कंपाउंड नंबर 10 में गया था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब वनकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो बाघ प्रेम पर हमला कर रहा था। वनकर्मियों ने दो राउंड हवाई फायर किए, जिसके बाद बाघ मौके से जंगल की ओर भाग गया।
घटना के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-ढेला मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने प्रेम के शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उस बाघ को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वे बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिवार में भी कोहराम मच गया है और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रेम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में पिछले कई वर्षों से दैनिक श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। वह अपने घर छुट्टी पर आया था, और आज शाम लकड़ी लेने के लिए जंगल में गया था, जहां बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें