उत्तराखंड:विदेशी मूल की महिला को पहले पिलाई शराब, व्यापारी ने फिर किया दुष्कर्म,

ख़बर शेयर करें

महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई हैं बनबसा में नेपाली मूल की महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला आरोपी के घर पर काम करती थी. वहीं पीड़िता की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.नेपाली मूल की महिला के साथ दुष्कर्म:चंपावत जनपद के बनबसा थाना क्षेत्र में नेपाली मूल की महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की महिला ने बनबसा नगर निवासी एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Ad

नेपाली युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते बुधवार को नेपाली युवती ने बनबसा के व्यापारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी व्यापारी फरार था। बुधवार को बनबसा थाने में महेंद्रनगर, नेपाल निवासी 22 वर्षीय एक युवती ने व्यापारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित युवती का कहना है कि बीते मंगलवार की रात दस बजे वार्ड संख्या-तीन, बनबसा निवासी व्यापारी संतोष गुप्ता ने उसे अपने घर में झाड़ू पोछा करने के लिए बुलाया था। आरोप लगाया कि संतोष ने जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। घटना के बाद से ही संतोष फरार चल रहा था। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी संतोष गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि पुलिस ने आरोपी को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें