उत्तराखंड: डायरेक्ट खनन राजपाल लेखा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर 1.35 करोड़ का लगाया जुर्माना,

ख़बर शेयर करें

अवैध खनन के खिलाफ उत्तराखंड खनन विभाग सख्त नजर आ रहा है.
खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देशों पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया है. खनन विभाग के इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के क्रम में नवीन सिंह जिला खान अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग जनपद देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा जनपद देहरादून के तहसील विकासनगर के ग्राम कैंचीवाला, अब्दुल्लापुर, करीमपुर व सेन्ट्रल होपटाउन क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत / संचालित स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में बंदूक के बल पर लूटपाट की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान प्लान्ट परिसर में भण्डारित उपखनिज की मात्रा एवं ई-रवन्ना पोर्टल पर उपलब्ध उपखनिज की मात्रा में भिन्नता होने के कारण क्रमशः मै० एन०एस० डवलपर्स पर कुल रू0 44,07,060/- (रू० चौवालीस लाख सात हजार साठ मात्र), मै० देव भूमि स्टोन क्रेशर कुल रू0 9,08,410/- (रू० नौ लाख आठ हजार चार सौ दस मात्र), पछवादून स्टोन क्रेशर रू0 13,09,052/- (रू0 तेरह लाख नौ हजार बावन मात्र), श्री बालाजी स्टोन एग्रीगगेट्स कुल रू० 13,08,796/- (रू० तेरह लाख आठ हजार सात सौ छियानन्नबे मात्र), ए०आर०के० एसोसिएट रू० 32,34,905/- (रू० बतीस लाख चौतीस हजार नौ सौ पॉच मात्र) तथा मै० सांई स्क्रीनिंग प्लान्ट रू० 26,75,912/- (रू० छबीस लाख पिचहत्तर हजार नौ सौ बारह मात्र) इस प्रकार उक्त स्टोन क्रेशरो / स्क्रीनिंग प्लान्टो पर कुल रू0 1,38,44,135/- (रू० एक करोड अडतीस लाख चौवालीस हजार एक सौ पैतीस मात्र) की धनराशि का जुर्माना लगाया गया है

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:(गजब)मंदिर में भगवान के सामने चोर ने पहले दंडवत किया प्रणाम मांगा माफी, मंदिर में कर दी चोरी-देखे-CCTV VIDEO


टीम में श्री राहुल नेगी खान निरीक्षक, कुमारी शबीना नाज सर्वेक्षक, श्री कुमेर सलाल, श्री योगेश सिंह रावत सहायक खनिज पर्यवेक्षक, अनुसेवक श्री आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त श्री ऐवर्थ्य शाह के नेतृत्व में निदेशालय स्तर पर गठित प्रर्वतन दल एवं जनपद की टीम द्वारा भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में छापेमारी की गयी है, जिसमें अवैध खनन / परिवहन में लिप्त 07 वाहनो को सीज किया गया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें