उत्तराखंड बड़ी खबर -UKSSSC पेपर लीक मामला- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस राजू ने दिया इस्तीफा
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। UKSSSC के चेयरमैन पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है । एस राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है।
 
गौरतलब है कि UKSSSC पेपर लीक मामले की एसटीएफ जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद से ही आयोग पर सवाल खड़े होरहे थे। जिसके बाद आज UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है। एस राजू 2016 से चेयरमैन के पद पर तैनात थे। सितंबर में उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था।
एस राजू ने कहा कि उनके कार्यकाल में आयोग ने अब तक 88 परीक्षा कराई हैं। जिसमें से दो में गड़बड़ी सामने आई। पहले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली सामने आई थी। तब भी आयोग ने जांच बैठाई थी। अब स्नातक स्तरीय परीक्षा में धांधली सामने आई तो भी आयोग ने मामले को छिपाने के बजाय स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला सरकार के समक्ष लाया है। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि कुछ लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं और आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
                                         
                                        