उत्तराखंड-(बड़ी खबर) मंत्री ने इस अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए आदेश
देहरादून :खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने राशन डीलरों का सरकार से जारी लाभांश वितरण में ढिलाई के आरोप के बाद पिथौरागढ़ डीएसओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं मंत्री ने कहा है कि शासन स्तर से जारी बजट का 15 दिन के भीतर भुगतान ना होने पर संबंधित जिलों के डीएसओ पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल सचिवालय में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ फेडरेशन के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों और उनके मांग पत्रों की विस्तार से चर्चा की इस दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने राशन डीलरों के लाभांश समय पर न मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि अनाज के लाभांश का 7 महीने से भुगतान नहीं हुआ है। जिस पर खाद्य मंत्री ने राशन डीलरों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए साथ ही शासन से जारी बजट 15 दिन के भीतर लाभांश जारी न होने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें