उत्‍तराखंड बड़ी खबर: 5 जिलों के आबकारी अधिकारियों की वेतन रोकने की कार्यवाही–जाने कारण

ख़बर शेयर करें

देहरादून : प्रदेश सरकार को शराब से सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है ऐसे में सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में शराब और बीयर की दुकानें न खुलवा पाने पर पांच जिलों के आबकारी अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। इनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। आबकारी सचिव एचसी सेमवाल ने यह आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में देसी-विदेशी की शराब की 622 दुकानें हैं, पर जारी वित्त वर्ष में इनमें से 602 दुकानों का ही आवंटन हो पाया बीस दुकानों की नीलामी के लिए जिला आबकारी अधिकारियों ने गंभीरता से प्रयास नहीं किए दो मई को सेमवाल ने शराब की शेष दुकानों की लाटरी निकालने के लिए संबंधित जिलों को आबकारी अफसरों के साथ बैठक की थी।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आप करना चाहते हैं बिजनेस तो मोदी सरकार दे रही 50 लाख का लोन, मिलेगी 35% तक छूट, ऐसे करें अप्लाई

इस दौरान इन अफसरों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगें थे लेकिन अफसर ने सचिव के निर्देश को तवज्जो नहीं दी जिसके बाद सचिव ने ऐसे 5 जिला आबकारी अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें देहरादून, उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के जिला आबकारी अधिकारी शामिल है । गौरतलब है कि आबकारी अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता नहीं ले जाने के बाद विभागीय कार्रवाई हुई है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें