उत्तराखंड: घास लेने जंगल गईं दो महिलाओं के दुष्कर्म की कोशिश,आरोपियों ने किया हमला,जाने पुरा मामला

ख़बर शेयर करें

देवभूमि में महिला सुरक्षित रही है ताजा मामला पिथौरागढ़ गंगोलीहाट थाना क्षेत्र से ऐसी घटना सामने आई है जहां घास लेने जंगल गईं दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है पूरे मामले में पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने महिलाओं को सुरक्षित बचाया है.


एक पीड़िता महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि गंगोलीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी मे बताया कि बीते शुक्रवार शाम वह अपनी साथी महिलाओं के साथ घास लेने जंगल गई थी आरोपी ललित मोहन भंडारी और गोपाल सिंह धामी निवासी , तहसील बेरीनाग ने वाहन रोककर जंगल में पहुंचे उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी इस दौरान दोनों आरोपी दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया के विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी

जब दोनों उसे खींचकर सड़क से नीचे ले जाने लगे तो उसने और साथी महिलाओं ने शोर मचाया वहां से गुजर रहे वाहन चालक और यात्री शोर सुनने के बाद मदद के लिए मौके पर पहुंचे जहां आरोपी मौका पाकर भाग खड़े हुए.


इस घटना में पीड़ित महिलाओं को गंभीर चोट आई और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए गंगोलीहाट पहुंचाया.प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट गणेश जोशी ने कहा कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें