उत्तराखंड : श्रद्धालुओं की बाइक के ऊपर गिरी चट्टान, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत
भारी बरसात के चलते हैं पहाड़ों पर हद से हो रहे हो बाबा केदार के दर्शन करके लौट रहे युवकों की बाइक के ऊपर चट्टान गिर गई। इस हादसे में तेलंगाना हैदराबाद के दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। इन युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी जा रही है।
चमोली। गौचर के नजदीक चटवापीपल के नजदीक चट्टान गिरने से एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है। पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है।
पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक बदरीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग गौचर के मध्य चटवापीपल के निकट पहाड़ी से चट्टान गिर गयी। चट्टान के बोल्डर की चपेट में बुलेट मोटरसाइकिल सवार आ गए। बाइक संख्या UK 14TA 7060 में सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी हैदराबाद है। दूसरे शख्स सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) की चट्टान के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शव निकालकर पंचनामा हेतु मोर्चरी कर्णप्रयाग लाए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लोग बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस ऋषिकेश को लौट रहे थे। तभी अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। इसमें एक व्यक्ति का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। मौके पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटाकर दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना परिजनों को दी जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि बरसात के समय जब जरूरी हो, तभी आवाजाही करें। मोटरसाइकिल में जो लोग आवाजाही कर रहे हैं, वह हेलमेट जरूर पहनें। बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में राहगीरों को सावधानीपूर्वक आवाजाही करनी चाहिए। जब जरूरी हो तभी आवाजाही करें।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क
हल्द्वानी: दुकान बंद कर रहे व्यापारी पर चार हमलावरों ने सरेआम पाटल से किया हमला, दुकान में जमकर तोड़फोड़,-VIDEO
हल्द्वानी:आवारा सांडों की जबरदस्त लड़ाई ठेले पलते वाहन टूटे,मचा अफरातफरी-VIDEO